बीकानेर की शेरनी बनी पुलिस के सामने भीगी बिल्ली, अफीम को लेकर सोशल मीडिया पर डाली थी रील
बीकानेर की शेरनी बनी पुलिस के सामने भीगी बिल्ली,
अफीम को लेकर सोशल मीडिया पर डाली थी रील
आईरा समाचार अख्तर भाई,बीकानेर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफीम के साथ रील बनाकर नशीले पदार्थ का प्रचार करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। युवती की बीकानेर की शेरनी की आई डी है ।
जैसे ही यह युवती पुलिस की गिरफ्त में आई इसकी सारी हेकड़ी निकल गई।जेएनवीसी पुलिस ने इस सम्बंध में कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर संज्ञान लेते अफीम का प्रचार करने वाली दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद मोनिका राजपुरोहित में एक वीडियो अपलोड कर पुलिस लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को इनके घर से 200 ग्राम डोडा भी मिला हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जय नारायण थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के अगुवाई में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।