पत्रकार नेहाल हसन ने पत्रकार रिज़वान शेख को जन्मदिन की बधाई दी ओर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कहा,पत्रकार कानून लागू होना चाहिए आज पत्रकारों पर आये दिन हमले हो रहे है और पत्रकारों को झूठे केस में फसाया जाता है।
महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ सय्यद नेहाल हसन ने पत्रकार रिज़वान शेख को जन्मदिन की बधाई दी और अपनी बात रखी पत्रकारों से
आईरा समाचार बीकानेर मुंब्रा नेहाल हसन/ आज दैनिक महा नेटवर्क न्यूज़ मुंब्रा के कार्यालय में पत्रकार रिज़वान शेख का सभी पत्रकारों द्वारा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया मौजूद रहे इन सभी पत्रकारों ने मिलकर पत्रकार रिज़वान शेख को जन्मदिन की बधाई दी वहीं महाराष्ट्र के ब्यूरो चीफ सय्यद नेहाल हसन को भी बुलाया गया था, जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ सय्यद नेहाल हसन ने अपनी बात सभी पत्रकारों के सामने रखी और कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए आज पत्रकारों पर हमला होता है और पत्रकारों को झूठे केस में फसाया जाता है या तो उसको डराया धमकाया जाता है पत्रकार अपनी जान जोख़ीम में डालकर न्यूज़ कवर करते है सच्चाई को दिखने से नहीं डरते हैं पत्रकार को वही से धमकी मिलना चालू हो जाती है अगर नहीं डरे तो उसके ईमान को खरीदने की कोशिश की जाती है अगर नही बिका तो उसके उपर खंड़नी लाने की कोशिश करते हैं सच्चाई दिखाने से पत्रकार को दुश्मन समझते हैं कुछ लोग जो समाज को खोखला कर रहे है आए दिन कहीं ना कहीं पत्रकार पर हमला होता रहता है उसके बाद भी अब तक सरकार को पत्रकार के सुरक्षा के लिए नया कानून बनना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से और सूचना विभाग के मंत्री जी से और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से गुजारिश करता हूं कि पत्रकारों के बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें उनकी शिक्षा फ्री होनी चाहीए और अस्पताल में पत्रकार की लाइन अलग से होना चाहिए जेसे वहां के अस्पताल के कर्मचारियों की है बुड्ढे लोग की है कैंसर मरीजों की है और दिव्यांग लोगों की है वैसे ही पत्रकारों की भी लाइन अलग होना चाहिए इलाज और दवा फ्री होना चाहिए क्योंकि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं पत्रकार इस देश के चौथा स्तंभ है मगर कोई सरकार अभी तक पत्रकारों पर ध्यान नहीं दिया है पत्रकार अपना फर्ज निभाते चले आ रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे