Logo

जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक  दिनेश चंद्र सक्सेना का निधन, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार,प्रशासनिक और मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई

जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक  दिनेश चंद्र सक्सेना का निधन, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

आईरा समाचार अख्तर भाई, बीकानेर, बीकानेर। जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक  दिनेश चंद्र सक्सेना का बुधवार को निधन हो गया। वे लगभग 68 वर्ष के थे। श्री सक्सेना पिछले दो तीन-दिन से अस्वस्थ थे। बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।  सक्सेना के निधन की खबर सुनते प्रशासनिक और मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई। पत्रकार कॉलोनी स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि पहुंच गए।  सक्सेना बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे जनसंपर्क कार्यालय में विभिन्न पदों पर रहे। वहीं स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी।  सक्सेना का अंतिम संस्कार गुरुवार को परदेसियों की बगीची में होगा। उनके निधन पर जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, पूर्व सहायक निदेशक अमर सिंह चौहान, विकास हर्ष, राजेंद्र भार्गव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, हेम शर्मा, हनुमान चारण, राजेश सक्सेना, लक्ष्मण राघव, दीपचंद सांखला,जयनारायण बिस्सा, के. के. सिंह , मोहम्मद रफीक पठान,विक्रम जागरवाल, निरज जोशी, धीरज जोशी, हेमंत उज्ज्वल, रतन सिंह रघुवंशी, बृजमोहन आचार्य , पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पत्रकार सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, पत्रकार इकबाल खान,के. कुमार. आहूजा, मोहन थानवी, दिलीप गुप्ता, मोहन कडेला,, शाकिर हुसैन चौपदार, रामरतन मोदी, प्रेमपाल , राजीव जोशी, आरसी सिरोही, बीजी  बिस्सा, आनंद आचार्य, बलदेव रंगा,  अविनाश श्रीमाली, मुकेश पूनिया, रमजान मुगल, नासिर अली जैदी, सुमित व्यास, मुजीबुर्रहमान,मो जब्बार, सहित आदि ने शोक जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.