Logo

बीकानेर शहर के गणमान्नय लोगो की उपस्थिति में दरगाह परिसर में वृक्षारोपण किया तथा आगे के अभियान में मदरसाओ,कब्रिस्तान, दरगाओ में सघन वृक्षारोपण कार्य किए जाने की घोषणा भी की

एक पेड़ मां के नाम रुस्तम शाह पीर दरगाह रिडमलसर सिपाहियांन

आईरा समाचार अख्तर भाई, बीकानेर। एक पेड़ मां के नाम के संयोजक जनाब मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने दूसरे चरण में गांव के युवाओं एवं शहर के गणमान्नय लोगो की उपस्थिति में दरगाह परिसर में वृक्षारोपण किया तथा आगे के अभियान में मदरसाओ,कब्रिस्तान, दरगाओ में सघन वृक्षारोपण कार्य किए जाने की घोषणा भी की आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर जनाब मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा आज रुस्तम शाह पीर बाबा की दरगाह से हम सबको दुआं करनी चाहिए हम बुजुर्गों के उर्स मनाये अपने बच्चों के जन्मदिन  मनाएं अपनी  शादी की सालगिरह की खुशियां भी मनाए लेकिन अपने शहर गांव कस्बे में एक पेड़ जरूर लगाए।
  कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह श्री सीताराम भांभू द्वारा की गई।विशिष्ठ अतिथि जनाब सलीम कलर(पूर्व सरपंच)ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से प्राण वायु की प्राप्ति होती है तथा पर्यावरण को शुद्धता प्राप्त होती है। अतः बढ़ चढ़ कर पेड़ लगाओ अभियान को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए।संयोजक जनाब मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने दरगाह में दुआएं करते हुए अपने अंदाज में कहा कि हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान को प्रारंभ किया।मास्टर मैनुदीन जी कोहरी के कार्यक्रम का संचालन किया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि आगे के चरण में सघन आभियान चला कर अधिकाधिक वृक्षारोपण करवाया जाए।कार्यक्रम में मुहम्मद आरिफ जुनेजा, सलाउदीन कलर,रफीक पंवार,नासीर शहजाद तंवर, शहजाद भुट्टो, मुस्तफा जुनेजा,बाबू खान तंवर, अब्दुल सत्तार कलर शाकिर  हुसैन चोपदारआदि ने अपनी सक्रीय उपस्थिति दी।दरगाह कमेटी अध्यक्ष जनाब यूसफ कोहरी ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।”एक पेड़ मां के नाम”कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.