
अपनी बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाए,अन्यथा छोटे से हादसे में जान जा सकती है, वरिष्ठ पत्रकार एंव समाजसेवी तथा जीवव रक्षक,इक़बाल खान बीकानेर,
आईरा न्यूज़ नेटवर्क बीकानेर इक़बाल खान, भाइयों और बहनों मैं पत्रकार इकबाल खान तिलक नगर बीकानेर आज मैं आपको एक जरूरी बात बताना चाहता हूं मैं एक पत्रकार और समाजसेवी तथा जीवरक्षक भी हूं मैं बाइक चलाता हूं कार भी चलता हूं लेकिन मैं बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना नही भुलता, हर हाल में लगता हूं। हालांकि बीकानेर पुलिस वाले मुझे सब जानते हैं। कि पत्रकार है मुझे चालान की भी दिक्कत नहीं है । इसके बावजूद हेलमेंट लगाता हु। इसमें मेरी ही सुरक्षा है। ओर हम सबके के बाइक चलाते वक्त हेलमेट बहुत जरूरी है। और कार ड्राइव करते वक्त भी सीट बेल्ट बहुत जरूरी है। और बाजार में जितनी हो सके गाड़ी स्लो चलाएं,यानिकि धीरे चलाएं जिससे आप भी सुरक्षित और सड़क पर चलने वाले भी सुरक्षित। धन्यवाद आप सभी दोस्तों का,