Logo

खाकी अलर्ट त्यौहारों को देखते हुए बीकानेर पुलिस हुई अलर्ट,

त्यौहारों को देखते हुए  बीकानेर पुलिस हुई अलर्ट

आईरा समाचार अख्तर भाई, बीकानेर।त्योहारी सीजन में जिला पुलिस अलर्ट मोड में नजर आएगी। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सदर थाना सभागार में कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर जिले थानाधिकारियों,पर्यवेक्षण अधिकारियों,प्रभारियों व ट्रैफिक इंचार्जो की बैठक ली। उन्होंने बिदुवार जानकारी लेने के साथ साफ तौर पर त्योहारों के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।एसपी ने कहा कि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्योहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है। सभी नाके अलर्ट करें,ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना घटित होने पर अपराधी को जल्द से जल्द काबू किया जा सके। स्थाई व अस्थायी रूप से नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चेकिग करे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाएं रखने की बात कही। सभी राइडर, पीसीआर निरंतर 24 घंटे क्षेत्र में गश्त करें। साथ-साथ बाजार सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखें। उन्होंने हिदायत दी कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल,सीओ सिटी श्रवणदास संत,सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज सहित सभी थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि 17 जून को ईदुलजुहा व निर्जला एकादशी का पर्व एक साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर ही पुलिस अधीक्षक की ओर से यह बैठक आयोजित की गई। इसके अलावा भी थाना स्तर पर सीएजी सदस्यों की बैठकें भी ली जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.