बीकानेर सीएलजी मेम्बर्स की आईजी ओमप्रकाश पासवान ने मिटींग ली
सीएलजी मेम्बर्स की आईजी ओमप्रकाश पासवान ने मिटींग ली
बीकानेर।शनिवार की शाम को जिला प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा आगामी ईदुल जुहा एवं निर्जला एकादशी त्यौहारों पर बीकानेर में अमन और शांति से मनाने को लेकर कोतवाली थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों एवं शहर के गणमान्य लोगों की मीटिंग ली।
जिसमें आईजी ओमप्रकाश पासवान ने दोनों त्यौहारों पर शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सदस्यों से बात की और सुझाव मांगे।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सीएलजी मेम्बर्स अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि शहर में बढ़ रहे जुआ सट्टा एवं नशा प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग की।
शहर कांग्रेस के वरिष्ठ बंशीलाल आचार्य ने
कोतवाली थाना क्षेत्र में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था सुधार करने की मांग की। सीएलजी मेम्बर्स पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने निर्जला एकादशी पर्व पर गोगा गेट क्षेत्र से लेकर लक्ष्मीनाथ मंदिर तक मुख्य मार्ग यातायात व्यवस्था सुचारू चलाने की जिला प्रशासन से मांग की।
इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ पर्यावरण संरक्षण समिति के तथा एवं सीएलजी मेम्बर्स सीताराम कच्छावा एवं अशोक सोनी ने मिटींग जिला के अधिकारियों को सुचारू यातायात व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था को लेकर पहले दिये गये ज्ञापनों की ओर ध्यान दिलाया । पार्षद प्रतिनिधि एवं सीएलजी मेम्बर्स अकबर खादी ने दोनों त्यौहार पर पीने के पानी व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की।
इस अवसर पर अनवर अजमेरी, गोपाल अग्रवाल, पार्षद हसन अली टाक, रामजी हलवाई प्रजापत, अलीमुद्दीन जामी, जितेन्द्र कुमार, मुकेश भादाणी, सलीम अली, शाकिर चौपदार सहित आदि लोग मौजूद थे। मिटींग समापन पर आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कहा आप लोग हमेशा की तरह इस बार भी दोनों त्यौहारों पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश करेंगे । और बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखेंगे।
इस अवसर पर मौजूद जिला कलेक्टर नमृता वेष्णवी, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम तथा कोतवाली थानेदार परमेश्वर सुथार ने भी कानून व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए सुझाव मांगे।