बीकानेर माता वैष्णो देवी और हनुमान जी महाराज जी की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा मोतिगढ मे यज्ञ सम्राट पंडित योगेश जी बिस्सा द्वारा बाबा भोलादास जी के धोरे पर हुई , सुबह गांव मे माता वैष्णोदेवी और हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमे गांववासी समिलित हुवे शोभायात्रा पुरे गांव मे भ्रमण करते हुवे भोलादास जी के धोरे पर पहुंची, शोभायात्रा सुबह 8:30 बजे निकली उसके बाद पंडित योगेश जी बिस्सा द्वारा मंत्रोचारण कर मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा मोतिगढ गांव के भोला दास जी महाराज के धोरे पर की गई हवन कार्यक्रम मे गांव के सरपंच राम सिंह जी सहित उदयचंद ,लाल जी ,ओम जी,गणेश जी मुरलीधर ,बंसी लाल ,मदन मोहन,पूनम दास और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति सपत्निक यज्ञ कार्यक्रम मे समिलित हुवे और महापृसाद का भोग भी लगाया गया। वैष्णो माता और हनुमान जी के मंदिर का निर्माण आशाबाई की प्रेरणा से हुई,शान्ति लाल सोलंकी,अभिषेक भादाणी, चोरु लाल भारद्वाज ,ओम प्रकाश खत्री इत्यादी शामिल रहे