Logo

बीकानेर से हज पर जाने वाले हाजियो का आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण कर आवश्यक टीकाकरण किया गया,इस बार जिले से 107 हज यात्री हज यात्रा पर जाएंगे जिसमे सबसे कम उम्र के यात्री 10 वर्ष के इरहाम एवं सबसे अधिक 81 उम्र की हलीमा बानो है,

आईरा समाचार बीकानेर हज 2024 के यात्रिओ का टीकाकरण आयोजित
बीकानेर अनवर अजमेरी  के अनुसार आज दिनांक 30.04.2024 को हज कमेटी राजस्थान, बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हज यात्रा 2024 में जाने वाले 107 हाजियो के स्वास्थ्य निरीक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन भाटी भवन, बीकाजी टेकरी के पास, मोहता सराय रोड पर किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हज यात्रा पर जाने वाले यात्रिओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक टीकाकरण किया गया।
इस बार बीकानेर जिले से 107 हज यात्री हज यात्रा पर जाएंगे जिसमे सबसे कम उम्र के यात्री 10 वर्ष के इरहाम एवं सबसे अधिक 81 उम्र की हलीमा बानो है।कार्यक्रम के शुरू में हाफिज अनीस अहमद ने कुरान की तिलावत से शुरू की उसके बाद अनवर अजमेरी ने तलबिया का वीरद करवाया।
वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मो. इक़बाल चौहान ने बताया कि इस अवसर पर हज यात्रा का अंतिम एवं मुख्य प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य हज ट्रेनर यासीन खान लोदी सैय्यद अख्तर अली मोहम्मद सलीम अजीज महावत से यद कासम अली ने घर से लेकर मक्का मदीना हज व उमरा के सारे अर कान बताये गये सचीव यासीन खा लोदी ने बताया कि अपने साथ नशे कि कोई भी सामग्री नही ले कि हिदायत कि स्वास्थ्य विभाग के डॉ. महबूब दाउदी के नेतृत्व में टीम ने कार्य किया। जिसमे डॉ. मो. ज़िबरान, डॉ. बेनज़ीर अली, डॉ. समीर मोहम्मद, रजिया बानो, यासीन कोहरी, सोनू शर्मा, इदरीश जोइया, बरकत अली, फरमान अली आदि मेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी।

पूर्व CMHO डॉ. अबरार पँवार सहित अज़ीज़ अहमद, मो. सलीम, यासीन कोहरी आदि ने हज प्रशिक्षण दिया।

वेलफेयर सोसाइटी के सैयद बुल्ले शाह, सचिव यासीन खान लोदी, सैय्यद अख्तर अली मोहम्मद इस्माइल खान मौहुसेन इसमाइल सुलेमानी कासिम अली, हाकम अली भाटी, मो. हुसैन, अंसार अली कोहरी, जुनैद भाटी, साबिर पँवार, मो.अली भाटी, ईस्माइल अली, कासम अली, नवाब अली,मो.अली, मो. रफीक छिम्पा आदि सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारिया निभाई। सदर मोहम्मद इकबाल चौहान व सचिव लोदी ने सभी मेडीकल स्टाफ डाकटरो का आभार प्रकट किया केम्प व्यवस्था को बेहतीन बताया प्रकता अनवर अजमेरी ने सभी आज माने ह ज का शुक्रिया किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.