शिक्षा के प्रति जागरूकता करने के लिए बच्चों को,पेन कॉपी किताब आदि स्टेशनरी सामान का वितरण,आईरा समाचार बीकानेर,
झुग्गी झोपड़ी के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता करने के लिए स्टेशनरी सामान का वितरण,
आईरा समाचार बीकानेर। राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियरिंग सोसायटी, बीकानेर के महासचिव इं. कमल कान्त सोनी द्वारा बताया गया कि सोसायटी द्वारा प्रति माह किए जा रहे सेवा कार्य के अन्तर्गत यूथ अगेंस्ट इल-लिटेरेसी ट्रस्ट के बच्चों को निशुल्क कापी, पेन,रबर, पेन्सिल व पेन्सिल बाक्स, हार्ड बोर्ड व अन्य स्टेशनरी सामान का वितरण शुक्रवार की शाम पवनपुरी स्थित शनिश्चर मंदिर के पास रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चों में वितरण किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी , ट्रस्ट के ट्रस्टी यश बिनावरा, मनिषा पाण्डेय , हिमांशु गहलोत, विपिन बिनावरा व प्रशांत सोनगरा द्वारा गरीब व झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने व उन्हें कक्षा 1 से 8 वीं तक की शिक्षा सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से करायें जाने के कार्य कि सराहना करते हुए उनके निस्वार्थ भाव की प्रशंसा की।इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक इं महेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को अल्पाहार कराया गया तथा इं प्रवीण कुमार मित्तल, इं मिठ्ठू सिंह, सम्पत राज भाटी, प्रेम पाल शर्मा व कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।