Logo

इस बार कांग्रेस बीकानेर से हारती है तो उसके लिए गोविंदराम मेधवाल बिल्कुल जिम्मेदार नहीं होंगे बल्कि कांग्रेसी कार्यकताओं की कमोजरी रहेगी

आईरा वार्ता समाचार बीकानेर राजनीतिक चर्चा बीकानेर

बीकानेर  इस बार कांग्रेस बीकानेर से हारती है तो उसके लिए गोविंदराम मेधवाल बिल्कुल जिम्मेदार नहीं होंगे बल्कि सिपाहसलार बनकर अपने अपने क्षेत्र में घूमकर प्रचार प्रसार कि इतिश्री करने वाले नेता कार्यकर्ता जिम्मेदार होंगे क्योंकि बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम के ऐसे क्षेत्र हैं जहां किसी ने जनसंपर्क करने की जरूरत ही नहीं समझी न ही उन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रसार सामाग्री नज़र आई बल्कि एक सज्जन ने तो लिखा कि हमारे क्षेत्र में बूथ पर कांग्रेस का एजेंट ही नहीं मिला।

ओर ज़िस किसी मोहले में जाकर  पूछे तो वोटर यही कहते है,हमारे मोहले में तो कांग्रेस की तरफ से कोई आया ही नही, ओर उधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जी जान लगा रखी थी,

कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई सुविधा भी नही की गई जिससे आठ दस किलो मीटर की दूरी पर जो वोटर है उनको लाया जा सके बहुत से वोटर तो गाड़ी टेक्सी का इंतजार करते रह गए, तिलकनगर निवासियों को तो यँहा तक पता नही था कि अर्जुन राम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कोंन है।

ऐसी स्थिति में जिम्मेदार कांग्रेस का उम्मीदवार या जिन लोगों ने कमान संभाली वह लोग जिम्मेदार कहलाने वाले ग़ैर ज़िम्मेदार लोग हैं। ऐसे जिम्मेदार कहलाने वाले ग़ैर ज़िम्मेदार लोग ही कांग्रेस की लुटिया डुबोने लगें हैं। कृपया अपने विचार अवश्य दें । धन्यवाद वरिष्ठ नागरिक आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता के विचार

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.