बीकानेर 8 लाख नगदी रूपयों के साथ युवक को किया गिरफ्तार, हवाला कारोबार लेन-देन का ब्यौरा मिला,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
8 लाख नगदी रूपयों के साथ युवक को किया गिरफ्तार, हवाला कारोबार लेन-देन का ब्यौरा मिला
आईरा समाचार बीकानेर ,बीकानेर। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस प्रसासन जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऐसे बाइक सवार को हिरासत में लिया है जिसके बैग से आठ लाख रूपए नकद मिले हैं। इसके साथ ही मोबाइल से लेन-देन के कई हिसाब भी मिले हैं। बताया जाता है कि इसमें हवाला कारोबार के लेन-देन का ब्यौरा है।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर जिले के देशनोक थाना पुलिस ने बाइक सवार धीरज उपाध्याय को नाकाबंदी के दौरान रोका। उसके बैग की तलाशी ली गई तो आठ लाख रूपए मिले। इस पैसों के बारे में वह संतोषजक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ के दौरान उससे एक मोबाइल भी मिला। मोबाइल में डिटेल जांच करने पर हवाला कारोबार होने के साक्ष्य मिले हैं। ऐसे में पुलिस सहित अन्य एजेंसियां आगे की कार्रवाई कर रही हैं।