चांद दिखाई देने के बाद बीकानेर:-शहरकाजी शाहनवाज एवं ईदगाह कमेटी अध्यक्ष के अनुसार ईदगाह कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज बड़ी ईदगाह में 8:45 बजे होंगी
ईद-उल-फितर की नमाज 8:45 बजे होंगी
आईरा समाचार बीकानेर:- शहरकाजी शाहनवाज एवं ईदगाह कमेटी अध्यक्ष के अनुसार ईदगाह कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज बड़ी ईदगाह में 8:45 बजे होंगी (संभवतः 11.04.2024 चांद दिखाई देने अनुसार) इंशा अल्लाह साथ ख्याल रहे ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने से पहले फीतरा अवश्य अदा कर देवें । साथ ही तमाम अहले वतन से गुजारिश रहेगी कि हमेशा की तरह गंगा जमुनी तहजीब के साथ ग़रीब बेसहारा लोगों के साथ मिल-जुलकर मनाना ही त्योहार की खुबसूरती है।
एन डी कादरी प्रवक्ता ईदगाह कमेटी बीकानेर