Logo

विभिन्न सर्किल्स पर चला सघन सफाई अभियान संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

बीकानेर, 15 मई। शहर के प्रमुख सर्किल्स पर रविवार को साफ-सफाई के लिए श्रमदान आयोजित हुआ। इस दौरान नगर निगम की टीमें संसाधन सहित तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी अलग-अलग सर्कल्स पर मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने उरमूल सर्किल पर इसका अवलोकन किया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पंडित दीनदयाल सर्किल, गोकुल सर्किल,अंबेडकर सर्किल, म्यूजियम सर्किल सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता कार्य में भागीदारी भी निभाई तथा आमजन से अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में जिले के प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
श्रमदान व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने के लिए सर्किल वार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा श्रमदान अभियान के तहत पूर्व में भी पब्लिक पार्क, संसोलाव तथा शहर के मुख्य मार्गों सहित विभिन्न स्थानों पर अभियान आयोजित किया था। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। इन स्थानों पर हुआ श्रमदान अंबेड़कर सर्किल, उरमूल सर्किल, जेएनवी कॉलोनी सर्किल, महाराजा सार्दुल सिंह सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, गोकुल सर्किल, गंगाशहर सर्किल, पंडित दिनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल पर श्रम दान आयोजित हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.