बीकानेर कोटगेट के सेठ व कवि लेखक चौरासिया का निधन अनेको ने की शोक संवेदना प्रकट कोटगेट बाजार में छाही शोक की लहर
बीकानेर कोटगेट के सेठ व कवि लेखक चौरासिया का निधन अनेको ने की शोक संवेदना प्रकट कोटगेट बाजार में छाही शोक की लहर,
आईरा समाचार बीकानेर भवानी आचार्य बीकानेर कोटगेट के सेठ वरिष्ट नागरिक लेखक कवि कई उपाधियो से नवाजे जा चुके सेठ रामरतन चौरासिया का हुआ निधन बीकानेर जिले में शासन प्रशासन व कई आंदोलन कर चुके और अपने समय के जाने में माने पनवाड़ी कहलाये जाते धर्मपरायण चौरासिया का आज सुबह उम्र के 85 वे वर्ष के पड़ाव में हुआ निधन चौरासिया अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़ कर गए है पुत्र मनमोहन चौरासिया ,मुरली चौरासिया ,ब्रजमोहन चौरासिया ,हरिकिशन चौरासिया ,राधे किशन चौरासिया पुत्री सन्तोष चौरासिया है लम्बे समय से बीमार चल रहे चौरासिया कल रात बीकानेर की पी बी एम के हल्दी राम हॉस्पिटल में सुबह चार बजे अंतिम सांस ली इसके बाद आज सुबह 11 बजे परदेशियों की बगेची में चौरसिया के पांच पुत्रो व एक पुत्री चिता को आग दी चौरासिया एक अच्छे लेखक व कवि थे चौरासिया के जाने के बाद बीकानेर कोटगेट बाजार में छाही शोक की लहर इस मौके पर पत्रकार भवानी आचार्य अख्तर अली चूडिगर समाज सेवी दिनेश भदौरिया ,एन डी कादरी जाकिर छिम्पा एव अनेक समाजिक संघटनो ने शोक सवेंदना