बीकानेर संसदीय सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग,भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा मुकाबला भाजपा से मन्नालाल और कांग्रेस से ताराचंद मैदान में, डूंगरपुर-प्रतापगढ़ की एक-एक
बीकानेर संसदीय सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग,भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा मुकाबला भाजपा से मन्नालाल और कांग्रेस से ताराचंद मैदान में, डूंगरपुर-प्रतापगढ़ की एक-एक सीट भी शामिल
आईरा समाचार बीकानेर। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। इस चुनाव में 20 लाख से ज्यादा वोटर होंगे। 2019 में भी राजस्थान में दो चरणों में चुनाव हुए थे। बीकानेर लोकसभा के लिए मतदान 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। चुनावों के लिये प्रशासन और पुलिस के अलावा भाजपा और कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। बीकानेर संसदीय सीट पर इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है। भाजपा ने यहां केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को चौथी बार मैदान में उतारा है,वहीं कांग्रेस की ओर से अबकी पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल मैदान में उतरे है।