बीकानेर 12 साल की बालिका को बदनियित से समोहित करने का प्रयास अगर पड़ोसी नही आता तो
बालिका को बदनियित से समोहित करने का प्रयास
आईरा समाचार बीकानेर। पवनपुरी इलाके में एक बारह साल की बालिका को बदनियति से समोहित करने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बालिका के पिता ने अज्ञात शख्स के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने मे मामला दर्ज कराया है। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालिका के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 11 मार्च की दोपहर मेरी लडक़ी घर में अकेली थी,इस दरम्यान एक अज्ञात व्यक्ति आया और मेरी लडक़ी से पीने के लिये पानी मंगवाया और उससे छेडख़ानी करने के बाद समोहित करने का प्रयास किया,जिसे मेरे पड़ोसी ने देख लिया और पड़ोसी को देखकर अज्ञात शख्स मौके से भाग छूटा। पड़ोसी ने मेरी लडकी को संभाला और मुझे कॉल करके सारी घटना बताई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छेडखानी और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।