बिस्किट की आड़ में नशे की खेप की सप्लाई का तस्कर नोखा से गिरफ्तार
आईरा समाचार बीकानेर। नागौर में पांच करोड़ के डोडा चूरा तस्करी प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी चपांलाल शर्मा को नोखा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते नवंबर माह से फरार चल रहा था। नागौर सदर पुलिस सीआई अजय कुमार ने बताया कि 27 नवम्बर 2023 को कोतवाली पुलिस को कृषि कॉलेज के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की चेकिंग के दौरान करीब 5 करोड़ रुपए का डोडा चूरा मिला था। बिस्किट की आड़ में 129 प्लास्टिक कट्टे में 3280 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया था। इसके बाद मोबाइल डिटेल के आधार पर आरोपी का पीछा किया जा रहा था। इसमें गुडग़ांव परिवहन विभाग का भी सहयोग लिया गया। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। मोबाइल लोकेशन मिलने पर तस्कर चम्पालाल शर्मा को नोखा से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जिन तस्करों को यह सप्लाई करना था, उन तस्करों की भी पहचान की गई है। मामले में पुलिस की ओर से जांच जारी है।