जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल से मुकेश ओझा द्वारा पेयजल सप्लाई सुचारू करने की मांग
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल से मुकेश ओझा द्वारा पेयजल सप्लाई
सुचारू करने की मांग
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर शहर भाजपा जस्सुसर मंडल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का स्वागत कर पीने के पानी की सप्लाई में आ रही जनसमस्याओं के समाधान हेतु जनहितार्थ ज्ञापन सौंपा। मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा के नेतृत्व में आमजन के साथ राजस्थान सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि जस्सूसर मंडल के वार्ड ,22, 23 गुरु जंभेश्वर नगर और भाटों का बास, भानी जी बाड़ी, अशोक जी की चक्की नत्थुसर बास क्षेत्र में गलियों में 50 साल पुरानी सीमेंट की पीने की पाइप लाइन बदलने और जिन गलियों में पाइप लाइन नहीं है वहां शीघ्र ही नयी पाइपलाइन डाली जाए और क्षेत्र टेल में होने के कारण पानी का प्रेशर नहीं बन पाता। महादेव जी मंदिर चुंगी चौकी के पास वाली गली में सिवरेज और पीने के पानी पाइप लाइन पुरानी है लीकेज के कारण से सीवरेज का गंदा पानी मिला घरों में पहुंच रहा है। जिससे आम जनता के धार्मिक और स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। भाटों के बास अथवा गुरु जंभेश्वर मोहल्ले में नई पीने के पानी की टंकी का निर्माण हो ताकि वार्ड नंबर 22 और वार्ड नंबर 23 के नागरिकों को पीने का पानी समय पर और प्रेशर से मिल पाए।
इस पर कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन नहीं है, वहां पर सर्वे कर नई पाइप लाइन डालने के लिए बीकानेर के जलदाय विभाग अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा। अंत में केबिनेट जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का गुलदस्ता देकर एवं धार्मिक पुस्तक भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया गया।