भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने समाजसेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया की वर्षों पुरानी मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया
भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने
समाजसेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया की वर्षों पुरानी मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया
आईरा समाचार बीकानेर। समाजसेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया एक सप्ताह पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अर्जुन को पत्र लिखा था कि वो अपने चुनावी एजेंडे यानी घोषणा पत्र में सबसे पहले रेल फाटक की समस्या या तो
ऐलिवेटेड रोड या अंडर ब्रिज को अपनी पहली सूची में शामिल करें और मेरी बात को अर्जुन राम जी ने खुद मुझे फोन पर कहा था और इस समस्या बाबत भाजपा नेता श्याम मोदी ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मेरे प्रतिनिधि के रूप में संपर्क में हैं और मेरे पत्र यानी ज्ञापन पत्र जो मेने उनको भेजा था उस पर उन्होंने मेरी 45साल पुरानी माग मेरे द्वारा लगातर जारी संघर्ष की सराहना भी की और कल के समाचार पत्रों से ज्ञात होता है कि एलीवेटेड रोड निर्माणार्थ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया सचिव श्याम मोदी अन्य साथी पदाधिकारी गण सुनिल बांठिया , अनिल पाहुजा , त्रिलोक सिंह चौहान, देवी सिंह बडगूजर, कुणाल कोचर , बजरंग सोनी , सरदार प्रदीप सिंह , एनडी कादरी , कमल सिंह गोहिल , पुखराज सोनी , सलीम भाटी भवानी शंकर आचार्य ,एनडी रंगा , हमारे मीडिया समूह के अग्रणी, अख्तर भाई जी,इकबाल खान कायमखानी जी, कुमार साहब जी, भवानी शंकर आचार्य जी,जब्बार जी आदि वो सभी जो मुझे आज तक सहयोग देते हुए आए हैं उनका आभार व्यक्त करता हूं साथ ही आज भी में उस शपथ संकल्प पर कायम हुं की अगर गलती से भी रेल बाई पास के कोई भी प्रयास हुए तो में आज भी अपने सात इस शहर के उन ग्यारह समाज सेवी साथियों के साथ अडिग हूं जो मैने उस समय के जिलाधीश कार्यालय में 100 रूपए के स्टाम पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर दिया था, आपके द्वारा सदा मुझ को दिए जाने वाले सहयोग के लिए जिंदगी भर आभारी रहूंगा।
: बीकानेर के विकास बाबत सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने जो घोषणा पत्र जारी किए जाएंगे उसमे ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को प्राथमिकता से जल्द से जल्द समाधान की मांग की जिस पर मोर्चे के तमाम पदाधिकारिओं सदस्यों ने अर्जुन राम मेघवाल जी का आभार जताया साथ ही यह भी चेतावनी व दोहराई की किन्ही भी कारणों वस अगर राजनीत का दूर प्रयोग या दबावों के कारण आगमी भविष्य में बीकानेर शहर के दो टुकड़े यानी रेल बाईं पास के प्रयास किए गए तो दो दशक पहले जो चेतावनी इस समय के प्रशासन को ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया और उनके साथ अन्य ग्यारह जवानों ने दी थी कि अगर रेल बाईं पास के प्रयास किए गए तो जिला कलेक्टर कार्यलय के आगे हम बारह युवा जन हित मे आत्म दाह करने के लिए आज भी कृत संकल्पित है।