Logo

परखच्चे उड़ गए जिसमें सवार तीन महीने की बच्ची सहित 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सिरोही. राजस्थान से सिरोही जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। जहां एक ट्रॉला रॉग्ग साइड से जा रहा पहले ट्रक से टकराया, इसके बाद दो कारों से जा भिड़ा। जिसके बाद एक कार इस तरह से टकराई की उसके परखच्चे उड़ गए जिसमें सवार तीन महीने की बच्ची सहित 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शव खून से लथपथ हो गए। इस मंजर को देख हर किसी का कलेजा कांप गया।

बेटी को कांस्टेबल की परीक्षा दिलाने निकला था परिवार
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रविवार सुबह सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर हुआ। जहां एक परिवार अपनी बेटी को कांस्टेबल की परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक एक टोल प्लाजा के पास ट्रक से भिड़ गई। इसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

हादसा होते ही एसपी-कलेक्टर मौके पर
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डीएसपी पारसा राम चौधरी अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। वहीं हादसे के तुरंत बाद अस्पताल कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी धर्मेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, तहसीलदार नीरज कुमारी भी मौके पर पहुंचे।

मरने वालों में तीन माह की मासूम बेटी शामिल
वहीं हादसे के बारे में उडवारिया के रहने वाले उनाराम ने बताया कि वह अपनी बेटी सुगना कुमारी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दिलवाने के लिए जा पाली जा रहे थे। एग्जाम दोपहर की शिफ्ट में था इसलिए वह देर से निकले। इसी दौरान रास्ते में 8 और सवारियां बैठीं, जिसमें एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ बैठी थी। लेकिन महिला और उसकी तीन महीने के बेटी की मौत हो गई। जबकि उसकी दूसरी बेटी घायल है। वहीं तीन अन्य लोगों की भी इस तरह मौत हो गई। हादसे में मरने वाले दो लोगों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.