Logo

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ओम आचार्य की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे शिक्षा मंत्री श्री दिलावर

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ओम आचार्य की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे शिक्षा मंत्री श्री दिलावर
बीकानेर, 15 मार्च। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर शुक्रवार प्रातः वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश आचार्य की कुशलक्षेम पूछने आचार्य चौक स्थित उनके आवास पहुंचे।इस दौरान उन्होंने श्री आचार्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उपचार के बारे में जाना। उल्लेखनीय है कि श्री आचार्य कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और पीबीएम अस्पताल में भर्ती भी रहे। इस दौरान शिक्षा मंत्री श्री दिलावर और एडवोकेट आचार्य ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।इस दौरान श्री विजय आचार्य, बनवारी लाल शर्मा, जगदीश आचार्य, नरेश नायक, विजय उपाध्याय, हनुमान चावड़ा, सांगीलाल गहलोत, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, घनश्याम लोहिया, दिनेश चांडक, पवन ओड और उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।
श्रीमती सूरज देवी के निधन पर जताई संवेदना
शिक्षा मंत्री श्री दिलावर इससे पहले दम्मानी चौक पहुंचे और श्रीमती सूरज देवी व्यास के निधन पर सांत्वना जताई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख श्री दुर्गादास की माताजी श्रीमती सूरजदेवी का गत दिनों निधन हो गया था। मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान श्रीमती सूरज देवी के पुत्र श्री रामचंद्र व्यास सहित उनके परिजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.