बंदियों ने जेल में टॉयलेट चैंबर के पास छुपा रखा था मोबाइल,बीकानेर से आईरा समाचार
बंदियों ने जेल में टॉयलेट चैंबर के पास छुपा रखा था मोबाइल
आईरा समाचार बीकानेर। सैंट्रल जेल बीकानेर में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्तों के बावजूद बंदियों के पास मोबाइल पहुंच रहे है। इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। जानकारी के अनुसार मंगववार की शाम भी सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल के बैरक नंबर पांच में टॉयलेट चैंबर के पास एक कि-पेड मोबाइल बरामद हुआ,जो मिट्टी में दबा रखा था। दरअसल,सैंट्रल जेल की नई अधीक्षक सुमन ने मंगलवार की शाम आकस्मिक चैकिंग की ।
इस दौरान संदेह होने पर बैरिक नंबर पांच के आस पास छानबीन करवाई तो टॉयलेट चैंबर के पास मिट्टी में दबाया हुआ मोबाइल बरामद हो गया। हालांकि ये मोबाइल किस बंदी ने छुपाया था,इसके बारे में तो पता नहीं चल पाया लेकिन संदेह है कि बैरिक नंबर पांच में से किसी बंदी ने यह मोबाइल छुपाया था। इस मामले को लेकर जेल प्रहरी रणवीर सिंह की रिपोर्ट पर बीछवाल थाना पुलिस ने अज्ञात बंदी के खिलाफ कारागार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। मौके पर बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि मोबाइल को बैरिक नंबर पांच के कई बंदी काम में ले रहे थे। जानकारी में रहे कि बीकानेर सैंट्रल जेल में बंदियों के पास मोबाइल बरामदगी का यह पहला मामला नहीं है,इससे पहले भी सर्च ऑपरेशन के दौरान बंदियो के पास मोबाइल बरामद होने की घटनाएं सामने आ चुकी है।