जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा संगीतकार प्यारे चौहान का हुआ सम्मान,आईरा समाचार बीकानेर
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा संगीतकार प्यारे चौहान का हुआ सम्मान
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में मोहम्मद रफी साहब जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर गीतकार साहिर लुधियानवी की जयंती जन्मदिवस के अवसर पर जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस अवसर पर संगीतकार ,गीतकार ,गायक कलाकार प्यारे चौहान का सम्मान माला स्मृति चिन्ह देकर किया गया, संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने
विज्ञप्ति में बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा समाजसेवी अध्यक्ष सखा संगम थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से रितेश कुमार अरोड़ा बीकानेर कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने की। विशिष्ट अतिथि सैयद अख्तर अली ,संजय सांखला , डॉ मुकेश सिंघल, यशपाल नागपाल ,एम आर मुगल, मोहम्मद सदीक चौहान ,रोशन अली बागवान, डॉ राकेश रावत ,डॉ हिमांशु दाधीच एवं अशोक सोनी जसमतिया थे ।कार्यक्रम में बरेली से पधारे कलाकार अरुण कुमार शर्मा अमन कला केंद्र द्वारा मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैलाश खरखोदिया, अनवर अजमेरी ,अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी ,एम रफीक कादरी ,सिराजु दिन खोखर, कमल श्री माली ,दीपिका प्रजापत ,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ,डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ राकेश रावत, डॉ तपस्या चतुर्वेदी एवं दीप माला सहित अनेक गायक कलाकारों ने रफी साहब के गीतों के साथ-साथ साहिर लुधियानवी के लिखे गीतों को भी प्रस्तुत किए, कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।