Logo

पंप वालो की मांग पूरी नही होने पर आज से  तीन दिन  की हड़ताल,पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़

 आज से  तीन दिन  की हड़ताल,पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़
आईरा समाचार बीकानेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आव्हान पर तीन दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा के कारण शनिवार को बीकानेर में भी पेट्रोल पंपों पर वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल,हड़ताल के चलते प्रदेशव्यापी आव्हान के चलते बीकानेर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने भी १० मार्च से १२ मार्च तक पेट्रोल पंप बंद रखने का आव्हान किया है। इससे शनिवार को वाहन चालकों ने अपनी वाहनों की टंकिया फुल करवानी शुरू कर दी। आलम यह हो गया कि अधिकांश पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। कई वाहन चालक लंबी-लंबी कतारों में लगे नजर आए और आधे से एक घंटे तक पेट्रोल भरवाने के लिए कतार में खड़े रहे । इसके चलते कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल का स्टॉक खत्म हो गया।   हड़ताल के आव्हान को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गया है कि सरकार लंबे वक्त से वैट में कटौती नहीं कर रही है। साथ ही डीलर्स के कमीशन में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऐसे में प्रदेशभर के पेट्रोल और डीजल पंप संचालकों ने 10 मार्च से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। राजस्थान में बढ़े हुए वैट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है । हम लंबे वक्त से सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पड़ोसी राज्यों में राजस्थान के मुकाबले काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। पिछले 7 साल से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी वजह से राजस्थान में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसको लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव भी करेंगे। ताकि अपनी वाजिब मांग को सरकार तक पहुंचा सकें। वहीं बीकानेर के पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि यदि सरकार कोई सुध नहीं लेती है तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है। यहां बंशीधर जयदेव पेट्रोल पंप संचालक अनिल शर्मा ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के वेट की दरों में कमी नहीं करने के कारण तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया है। जो रविवार सुबह 6 बजे से 12 मार्च तक रहेगी। उन्होने बताया कि बीकानेर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की तरफ से एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल करके समर्थन देने का निर्णय किया है। यदि सरकार ने सहानुभूति पूर्वक कोई निर्णय नहीं लिया तो यह हड़ताल अनिश्चित भी हो सकती है। शर्मा ने बताया कि यहां पेट्रोल और डीजल पर वेट ज्यादा होने के कारण पड़ोसी राज्यों में बिक्री ज्यादा हो रही है। जिससे कि यहां के डीलर्स को नुकसान हो रहा है। इससे बीकानेर समेत बॉर्डर इलाके के पेट्रोल पंप घाटे के कारण बंद होने के कगार पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.