Logo

सभी लोग आपस मे भाईचारे का व्यवहार और सद्भावना रखे -इकरामुद्दीन कोहरी

आईरा वार्ता न्यूज नेटवर्क  अख्तर भाईबीकानेर

बीकानेर। सद्भावना संगीत कला केन्द्र द्वारा रविवार को आनंद निकेतन मोहता भवन हॉल मे आपसी सद्भावना भाई चारे के तहत पुरानी फिल्मों के गीतों पर आधारित संगीतमय  कार्यक्रम का आयोजन किया। सद्भावना संगीत कला केन्द्र के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी
ने कहा कि सभी लोग आपस में भाईचारे का व्यवहार और सद्भावना रखें। समाज और अपने देश के प्रति कुछ अच्छा करें। दबे-कुचले समाज मे प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे लाकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर दें, जिससे हमारा समाज अच्छी राह पर चलकर कामयाब हो सकें। कोहरी ने संगीत कार्यक्रम के दौरान संगीत के माध्यम से अपनी संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए समाज को एक अच्छा संदेश देकर आपस के भेदभाव को दूर करने पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक पंडित रविशंकर श्रीमाली ने अपने संबोधन मे कहा कि आजकल के समय मे लोग परिवार के साथ भी समय नहीं बिता पाते। ऐसे में लोगों का  आपस मे मिलना और भी मुश्किल होता है। सद्भावना संस्था द्वारा इस तरह के पुरानी फिल्मों के गीतों पर संगीतमय कार्यक्रम करना आपस मे सौहार्द  बनाए रखने का काम बखूबी कर रहा है। बल्कि नई पीढी को पुरानी पीढी से जोडने मे बेहतर भूमिका कलाकार निभा रहे हैं। इस अवसर पर विवेकानंद आर्य, सत्यनारायण पारीक, मुजीबुर्रहमान पंवार, रति राम,नवल सिंह खंगारोत, श्याम कीर्ति, भानु प्रताप जोशी आदि नेअपने-अपने गीत गीत पेश  किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.