शहर एवं देहात जिला की ओर से श्रीडुंगरगढ विधायक श्री ताराचंद जी सारस्वत का उनके समता नगर निवासस्थल पर मोमेंटो शाॅल और माल्यार्पण कर स्वागत
श्रीडुंगरगढ विधायक ताराचंद का किया अभिनंदन
आईरा समाचार बीकानेर शहर एवं देहात जिला की ओर से श्रीडुंगरगढ विधायक श्री ताराचंद जी सारस्वत का उनके समता नगर निवासस्थल पर मोमेंटो शाॅल और माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। अभिनंदन में शहर जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया, देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा राजेरां, प्रदेश उपाध्यक्ष किशनलाल पांडे, प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत, महिला प्रकोष्ठ संभाग प्रभारी शोभा सारस्वत, देहात जिला कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, लूनकरनसर तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद कायल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।