भंवर महाराज (ठाकुरजी) कि 10 वीं पुण्यतिथि पर सामुहिक श्रद्धांजलि सभा व सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल रात्रि जागरण के आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर
भंवर महाराज (ठाकुरजी) कि 10 वीं पुण्यतिथि पर सामुहिक श्रद्धांजलि सभा व सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल रात्रि जागरण के आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर । बीकानेर शहर के नजदीक गांव बदरासर के ठाकुरजी मंदिर के सिद्धपीठ पुजारी स्वर्गीय भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 10 वीं पुण्यतिथि पर उनकी जन्म भुमि गांव लाखूसर में 7 मार्च को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रद्धांजलि सभा,सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल रात्रि जागरण को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि 7 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रचार प्रसार हर गांव व ढाणी के साथ शहरों में किया जा रहा है कार्यक्रम आयोजक जयकिशन उपाध्याय (जैना महाराज) ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है रात्रि जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों में मुख्य कलाकार छोटू सिंह रावणा एण्ड पार्टी,नवदीप बीकानेरी एण्ड पार्टी,सम्पत उपाध्याय एण्ड पार्टी,भीखाराम जाजडा़ एण्ड पार्टी,भगवान पंचारिया एण्ड पार्टी, मास्टर नानू,गायक कलाकार प्रेरणा पंचारिया के साथ अन्य बाल कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।