Logo

वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह के अंतर्गत नाबार्ड, राजीविका, बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण तथा एचडीएफपी की उपस्थिति में बेटी पढाओ

वित्‍तीय साक्षरता का ज्ञान सभी का अधिकार – नाबार्ड
आईरा समाचार बीकानेर। वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह के अंतर्गत नाबार्ड, राजीविका, बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण तथा एचडीएफपी की उपस्थिति में बेटी पढाओ राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा के दौरान साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सुश्री मोनिका सारण द्वारा वार्षिक सभा के दौरान राजीविका द्वारा किये गये कार्यो को सभी के मध्‍य पहॅुचाना था, कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में श्री विजय कुमार, उप महाप्रबंधक-एसबीआई तथा विशिष्‍ठ अतिथि के रुप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक  रमेश ताम्बिया द्वारा स्‍वयं सहायत समूहों की बहना तथा प्रबंधक कार्यकारिणी का उत्‍साहवर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड द्वारा राजीविका के माध्‍यम से लगाई गई उघमिता विकास कार्यक्रम (एलईडीपी) मसाला ईकाई के लिए स्‍वयं सहायता समूहों को एक्‍सपोजर विजिट के लिए नागौर भेजने पर होने वाले व्‍यय को नाबार्ड द्वारा वहन करते हुए सभी को वित्‍तीय साक्षरता के ज्ञान की आवश्‍यकता पर जोर देते हुए भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना – जीवन ज्‍योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना में एसबीआई, बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा एचडीएफसी द्वारा किये गये काम पर चर्चा करते हुए बीआरकेजीबी के माध्‍यम से स्‍वयं सहायता समूह की सदस्‍य स्‍वर्गीय सुमित्रा देवी को जीवन बीमा योजना का चेक प्रदान किया, नाबार्ड द्वारा आयोजित साक्षरता कार्यक्रमा का मुख्‍य लक्ष्‍य है कि सभी को वित्‍तीय साक्षर बनाना तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए समाज के आखिरी व्‍यक्ति को योजना से जोडना, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्‍वयं सहायता समूह सबसे बडी कडी के रुप में कार्य कर रहा है।का आयोजन किया गया, सुश्री मोनिका सारण द्वारा वार्षिक सभा के दौरान राजीविका द्वारा किये गये कार्यो को सभी के मध्‍य पहॅुचाना था, कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में श्री विजय कुमार, उप महाप्रबंधक-एसबीआई तथा विशिष्‍ठ अतिथि के रुप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक  रमेश ताम्बिया द्वारा स्‍वयं सहायत समूहों की बहना तथा प्रबंधक कार्यकारिणी का उत्‍साहवर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड द्वारा राजीविका के माध्‍यम से लगाई गई उघमिता विकास कार्यक्रम (एलईडीपी) मसाला ईकाई के लिए स्‍वयं सहायता समूहों को एक्‍सपोजर विजिट के लिए नागौर भेजने पर होने वाले व्‍यय को नाबार्ड द्वारा वहन करते हुए सभी को वित्‍तीय साक्षरता के ज्ञान की आवश्‍यकता पर जोर देते हुए भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना – जीवन ज्‍योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना में एसबीआई, बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा एचडीएफसी द्वारा किये गये काम पर चर्चा करते हुए बीआरकेजीबी के माध्‍यम से स्‍वयं सहायता समूह की सदस्‍य स्‍वर्गीय सुमित्रा देवी को जीवन बीमा योजना का चेक प्रदान किया, नाबार्ड द्वारा आयोजित साक्षरता कार्यक्रमा का मुख्‍य लक्ष्‍य है कि सभी को वित्‍तीय साक्षर बनाना तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए समाज के आखिरी व्‍यक्ति को योजना से जोडना, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्‍वयं सहायता समूह सबसे बडी कडी के रुप में कार्य कर रहा है।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.