महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में पकड़ा गया था जासूस विक्रम सिंह पूछताछ में जुटी खुफियां ऐजेंसियां,हो सकते है चौंकाने वाले खुलासा
महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में पकड़ा गया था जासूस विक्रम सिंह पूछताछ में जुटी खुफियां ऐजेंसियां,हो सकते है चौंकाने वाले खुलासा
आईरा समाचार बीकानेर। दुश्मन देश पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया ऐजेंसी आईएसआई की एक हसीना के हनीट्रेप में फंस कर जासूसी करते पकड़े गये महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज के कैटिंन संचालक विक्रम ङ्क्षसह के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल उसके सोशल नेटवर्क और बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। उससे संपर्क रखने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पूछताछ में जुटी खुफिया ऐजेंसिया यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी विक्रम सिंह किसके जरिये आईएसआई की महिला ऐजेंट के संपर्क में आया। जानकारी में रहे कि विक्रम सिंह को राजस्थान इंटेलीजेंसी और सैन्य इंटेलीजेंसी ने बीते शनिवार को महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज की कैंटिन से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के लिये उसे जयपुर ले जाया गया जहां वह रिमांड पर चल रहा है। इतना ही नहीं भारतीय खुफिया ऐजेंसिया अब ये पता लगाने में भी जुटी है कि जासूस विक्रम सिंह को जिस कैंटीन पर काम करते पकड़ा गया था। वह पूर्व सैनिक को आवंटित करने का नियम है। इसके विपरीत ये कैंटीन आगे किराए पर दे दी गई। अब सवाल उठता है कि-किसी बाहरी व्यक्ति की फायरिंग रेंज में एंट्री कैसे होती थी,इतना ही नहीं महाजन फिल्ड रेंज जैसे संवेदनशील एरिया में नियमित रूप से अंदर आने के लिए उसे कार्ड किसने दिया, इसकी भी जांच हो रही है। जिस पूर्व सैनिक को ये कैंटीन दी गई है, उससे भी पूछताछ हो सकती है। जानकारी में रहे कि महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्त है। इसके बावजूद कहां चूक रही इसे लेकर खुफिया ऐजेंसियां भी खासी चिचिंत है।