Logo

राज्य के पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी देवाराम का बीकानेर ट्रांसवर,नोखा एसडीएम की फिर हुई बदली

पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी देवाराम का बीकानेर ट्रांसवर,नोखा एसडीएम की फिर हुई बदली
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। लोकसभा चुनावों से पहले धूआंआर अंदाज में तबादले कर रही भजनलाल सरकार ने मंगलवार देर रात एक आदेश जारी कर 165 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें 11 जिलों में एडीएम बदले हैं। वहीं कई विभागों में भी आरएएस अधिकारियों को बदल दिया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी का फिर से तबादला कर दिया गया है। सरकार बदलने के साथ ही उनको एपीओ किया गया था। फिर उन्हें बांसवाड़ा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया गया था, लेकिन अब एक बार फिर 25 दिन में ही उनका फिर से ट्रांसफर करके स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में रजिस्ट्रार लगाया गया है। जानकारी में रहे कि डॉ.देवाराम सैनी कांग्रेस गहलोत सरकार में सबसे पॉवरफुल अधिकारी माने जाते थे। इसके अलावा नोखा में एसडीएम विवेक व्यास के जॉइन करने से पहले ही मंगलवार रात को आए एक और आदेश में उन्हें यहां से वापस हटा दिया गया है। वहीं देसूरी एसडीएम मनोज सोलंकी को नोखा एसडीएम लगाया गया है। मंगलवार की रात जारी तबादला सूचि में उम्मेदान रतनू को अतिरिक्त कलक्टर शहर,राजेन्द्र कुमार को एसडीएम लूणकरणसर,सुश्री उमा मित्तल को एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.