Logo

बीकानेर:इंटेलिजेंस ने आर्मी एरिया से कैंटीन संचालक जासूस को दबोचा पूछताछ जारी, बड़ा खुलासा हो सकता है।

बीकानेर : इंटेलिजेंस ने आर्मी एरिया से कैंटीन संचालक को दबोचा , पूछताछ जारी
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। राजस्थान इंटेलिजेंस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से दबोचे गए कैंटीन संचालक से लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान कैंटीन संचालक विक्रम सिंह से अहम जानकारियां सामने आयी है कि आरोपी ने महिला पाक हैंडलर को कॉल के जरिए कई संवेदनशील जानकारियां भेजी थी। आरोपी के मोबाइल और घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। सामने आया है कि वह पिछले करीब 1 साल से पाक खुफिया एजेंट अनीता के संपर्क में था। पाक हैंडलर के जानकारी मांगे जाने पर विक्रम सिंह ने आर्मी एरिया की संवेदनशील जानकारियां जैसे फोटोग्राफ, प्रतिबंध स्थान की लोकेशन, विडियो और यूनिट, अधिकारियों की सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाई। आरोपी विक्रम सिंह से पूछताछ और उसके मोबाइल की तकनीकी जांच से जो जानकारी सामने आई। उसके आधार पर आरोपी विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
वहीं पिछले दिनों यूएई और सऊदी अरब की सेनाएं युद्धाभ्यास करने आई थी। पिछले रविवार को जापान की सेना युद्धाभ्यास के लिए बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंची है। उसका युद्धाभ्यास आगामी 9 मार्च तक यहां चलेगा। विदेशी सेनाओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। एजेंसियां लगातार विक्रम सिंह से पूछताछ कर रही है और जानने में जुटी है कि पाकिस्तान हैंडलर अनीता को उसके द्वारा किस तरह की जानकारियां भेजी गई थी।

इससे पहले पिछले दिनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे डूंगरगढ़ तहसील के लाखासर क्षेत्र के गांव उपर का बास निवासी विक्रम सिंह (31) को गिरफ्तार किया था। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आया था। हनी ट्रैप में फंसकर उसके इशारे पर भारतीय फौज की जासूसी कर रहा था। आरोपी आर्मी एरिया महाजन बीकानेर में लंबे समय से वेट कैंटीन का संचालन कर रहा था।      
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है। इस निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है। इंटेलिजेंस जयपुर की टीम द्वारा विक्रम सिंह की गतिविधियों पर गहनता से निगरानी रखी गई।
इस दौरान पाया गया कि वो हनी ट्रैप में फंस चुका है। सोशल मीडिया के जरिए पाक महिला एजेंट के संपर्क में रहकर सामरिक महत्व की सूचना साझा कर रहा है। आरोपी आर्मी एरिया महाजन बीकानेर में लंबे समय से वेट कैंटीन का संचालन कर रहा था। करीब एक साल से यह पाक खुफिया एजेंट अनीता के संपर्क में था। पाक हैंडलर के चाहे जाने पर विक्रम सिंह आर्मी एरिया की संवेदनशील जानकारियां, तस्वीरें, वीडियो, लोकेशन और यूनिट की जानकारी उपलब्ध करवा रहा था।   एडीजी ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल करके वो जासूसी कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.