शहर के मुद्दों सहित महावीर के संदेश पर जैन महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने की संभागीय आयुक्त व कलक्टर से लंबी चर्चा
शहर के मुद्दों सहित महावीर के संदेश पर जैन महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने की संभागीय आयुक्त व कलक्टर से लंबी चर्चा
आईरा समाचार बीकानेर। शनिवार दिनांक 24-02-2024 बीकानेर के जैन समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने शनिवार को नवनियुक्त संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व कलक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात की। जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्ष जयचंदलाल डागा, सहमन्त्री विजय बाफना , कोषाध्यक्ष जसकरण छाजेड , मंत्री मेघराज बोथरा ,पूर्व अध्यक्ष इंद्रमल सुराणा , पूर्व अध्यक्ष व जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर , चम्पकमल सुराणा
आदि ने आयुक्त सिंघवी व कलक्टर वृष्णि से बीकानेर के भाईचारे ओर सौहार्द्र पर चर्चा की। इसके साथ ही जैन समाज के संगठनों, व्यक्तियों की ओर से जन कल्याण में चलाये जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी। कलेक्टर के साथ यह शिष्टाचार मुलाकात अनौपचारिक बातचीत में बदल गई जो अपेक्षा से काफी लंबी चली। कलक्टर नम्रता ने जैन समाज के अलग-अलग संगठनों का जिक्र कर इनकी जानकारी ली। मसलन, तेरापंथ, दिगंबर, खतरगच्छीय आदि के बारे में अपनी जिज्ञासाएं रखीं। सुरेन्द्र जैन ने इन सबके बीच कोई फर्क नहीं होने की बात कहते हुए कहा, सभी संगठन भगवान महावीर के संदेश के मुताबिक चलने वाले हैं।शहर के विकास में परस्पर सहयोग का वादा:इस मुलाकात का सारांश यह रहा कि दोनों ही अधिकारियों ने बीकानेर समुचित विकास में सभी समाज, वर्ग के प्रतिनिधियों के सहयोग की जरूरत बताई। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने हरसंभव सहयोग का वादा किया।
दोनों अधिकारियों का जैन महासभा ने स्मृतिचिन्ह व शाल देकर सम्मान किया।