राजस्थान साइक्लिग एसोसिएशन के बैनर तले चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया,अध्यक्ष रविशेखर मेघवाल ने हरी झंड़ी दिखाकर किया।
आईरा वार्ता समाचार अख्तर भाई बीकानेर। राजस्थान साइक्लिग एसोसिएशन के बैनर तले 20 वीं राज्य स्तरीय एमटीबी चैम्पियनशिप नाल रोड ओवरब्रिज के पास शुरू हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशेखर मेघवाल ने हरी झंड़ी दिखाकर किया।
इस मौके पर मेघवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग में प्रदेश के खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया है। उम्मीद है आगे भी इस जीत के लय को जारी रखते हुए नेशनल प्रतियोगिताओं में राजस्थान की झोली पदकों से भरेंगे। इस दौरान मेघवाल ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। शुभारंभ अवसर पर सचिव ओ पी विश्वकर्मा,आयोजन सचिव जी एस खत्री,मोहित बैद,तकनीकी कोच आदि मौजूद रहे। आएं हुए अतिथि तथा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के तकनीकी कोचों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। आयोजन सचिव खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर,सब जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में 18 से 20 जिलों के 160 साइक्लिस्ट भाग ले रहे है। इसमें चयनित खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहले दिन तीनों वर्गों में अनेक इवेन्ट हुए। जिनके विजेताओं को रविशेखर मेघवाल ने मैडल प्रदान किये।