पार्श्वगायक रफी साहब की गायकी में जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है – एनडी रंगा तुमसा नही देखा कार्यक्रम में गूंजे तराने
पार्श्वगायक रफी साहब की गायकी में जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है – एनडी रंगा तुमसा नही देखा कार्यक्रम में गूंजे तराने
आईरा अख्तर भाई समाचार बीकानेर । अमन कला केंद्र द्वारा शनिवार को टाउन हॉल में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर तुमसा नहीं देखा कार्यक्रम आयोजित किया गया , संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा समाजसेवी अध्यक्ष सखा संगम थे, अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ सी एस मोदी जिला छय रोग अधिकारी व नारायण बिहानी की, विशेष आमंत्रित डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय ,विशिष्ट अतिथि डॉ हिमांशु दाधीच, वरिष्ठ पत्रकार सैयद अख्तर अली ,डॉ मुकेश सिंघल ,डॉ राकेश रावत, एम आर कुकरेजा ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,मो सदीक चौहान, राम रतन भादू, यशपाल नागपाल , नेमचंद गहलोत, संजीव ऐरन , धर्मेंद्र सोनी एवं यश बंशी माथुर थे ,संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने माने गायक एम रफीक कादरी ,ख्वाजा हसन कादरी, अनवर अजमेरी ,अहमद हारून कादरी, ललित शर्मा, राजेश अरोड़ा ,सिराजू दिन खोखर ,कैलाश खरखोदिया, एम आर कुकरेजा, अनीस खरादी ,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ सी एस मोदी ,डॉ राकेश रावत, डॉ हिमांशु दाधीच आदि कलाकारों ने मो रफी साहब के गीत प्रस्तुत किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनडी रंगा ने बताया कि पार्गाश्वगायक रफी साहब के बारे में गायिकी के क्षेत्र में जितनी तारीफ की जाये कम है ,जो आज कार्यक्रम में हुआ है, उसका टाईटल सॉन्ग तुमसा नहीं देखा रफी साहब के लिए परफेक्ट गाना है।