बीकानेर 137 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित हुए आयुष्मान भव: मेले
137 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित हुए आयुष्मान भव: मेले
आईरा समाचार अख्तर भाई बीकानेर, 17 फरवरी। जिले के 137 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयुष्मान भव: मेलों का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले के 14 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 31 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 92 उप स्वास्थ्य केंद्र पर यह मेले आयोजित हुए जहां आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भव: मेलों के दौरान आमजन को मातृ शिशु स्वास्थ्य, असंक्रामक रोग निदान, टेली कंसल्टेशन, निशुल्क दवा, निशुल्क जांच, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा आभा आईडी बनाने जैसी सेवाएं दी जा रही है। प्रत्येक शनिवार पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तथा प्रत्येक बुधवार को सीएचसी पर यह मेले आयोजित किए जा रहे हैं।