Logo

बीकानेर आईरा समाचार नोखा में टंकी पर चढ़े बुजुर्ग ने प्रशासन-पुलिस के छुड़ा दिये पसीनें

नोखा में टंकी पर चढ़े बुजुर्ग ने प्रशासन-पुलिस के छुड़ा दिये पसीनें
आईरा समाचार बीकानेर। नोखा में शनिवार को उस वक्त हलचल सी मच गई जब एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के पसीनें छुट गये। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को लगा कि किसान आंदोलन के चलते कोई बुजुर्ग किसान टंकी पर चढ़ गया है लेकिन मौके पर जाने के बाद पता चला कि बुजुर्ग चंद्र सिंह राजपूत ने पुलिस की नाकामी से आहत होकर टंकी पर चढ़ा है। दरअसल,घर में अवैध शराब बेचने पर बेटे की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह टंकी पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार रोड़ा निवासी चंद्र सिंह का बेटा घर में शराब की अवैध ब्रांच चला रहा है,इससे घर के बाहर अशांति का माहौल रहता है।  जिससे बुजुर्ग काफी दिनों से परेशान था। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके विरोध में वह सुबह घर से निकला और गांव की टंकी पर चढ़ गया। चंद्र सिंह का कहना था कि ठेके वाली गली से अक्सर महिलाएं गुजरती है तथा दिनभर ठेके पर शराबी बैठे रहते हैं, जो आती-जाती महिलाओं को परेशान करते है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में मौखिक सूचना देने के बावजूद भी शराब ठेके को बंद नहीं किया गया। सुबह उसके टंकी पर चढऩे की सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराजसिंह व थाना अधिकारी राजीव रॉयल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा चंद्र सिंह राजपूत से समझाइश कर नीचे उतारा गया। चन्द्रसिंह ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। थानाधिकारी राजीव रॉयल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.