बीकानेर 10 साल के बच्चे ने मात्र 15 महीने में कुरान हिफ़्ज़ (कंठस्त,याद)कर रचा इतिहास,किलिक कर पढे,
10 साल के बच्चे ने मात्र 15 महीने में कुरान हिफ़्ज़ (कंठस्त,याद)कर रचा इतिहास!
आईरा समाचार अल्ताफ़ हुसैन बीकानेर। बीकानेर के रोशनी घर चौराहा स्थित मदरसा जामिया सबीलुस्सलाम के 10 वर्षीय होनहार छात्र सैय्यद अब्दुल्ला ने मात्र 15 महीने की अवधि में कुरान पूरा कुरान हिफ़्ज़ याद किया है जो की तलबा(छात्र)की असाधारण प्रतिभा व काबिलियत को दर्शाता है।मदरसा संचालन मौलाना आरिफ साहब और हाफिज सलाम ने बताया की फूल टाइम पढ़ने वाले छात्र सामान्य छात्र को पूरा कुरान हिफ़्ज़ करने में 4 से 5 वर्ष लगते हैं!जब की अब्दुल्ला ने इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ पार्ट टाइम पढ़कर भी मात्र 15 महीनें की अवधि ने पूरा कुरान हिफ़्ज़ याद कर लिया!जो की अकल्पनीय एवं अविश्वसनीय है!अब्दुल्ला की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर परिवार एवं मदरसा में उत्साह का माहौल है एवं शुभचिंतकों व परिचितों की और से छात्र एवं उनके टीचर (उस्ताद) हाफिज मोहम्मद आरिफ सा०को और अब्दुल्ला के वालिद(अब्दुल्ला खालिद सा०)को बधाइयाँ दी जा रही है।
इसके साथ ही छः और बच्चों ने कुरान हिफ़्ज़(याद)किया है।छात्रों की इस अविश्वसनीय प्रतिभा के सम्मान में 8 फरवरी गुरुवार को मदरसा जामिया सबीलुस्सलाम में दस्तारबंदी(सम्मान) का प्रोग्राम रखा गया था!