Logo

बीकानेर रिको लिमिटेड की कार्यप्रणाली में सुधार की अत्यंत आवश्यकता :- पचीसिया उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन को भेजा सुझाव

रिको लिमिटेड की कार्यप्रणाली में सुधार की अत्यंत आवश्यकता :- पचीसिया उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन को भेजा सुझाव पत्र
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने राजस्थान राज्यों में रिको लिमिटेड की कार्यप्रणाली में सुधार करने हेतु उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ को सुझाव पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में राज्य के सभी हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में दिनांक 20 अप्रेल 2023 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में सब-डिविजन, भू उपयोग परिवर्तन, हस्तांतरण, क्रय आदि गतिविधियों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है | इससे उद्यमियों के रिको से संबंधित सारे काम काज ठप्प पड़े हैं | जब तक विभाग हस्तांतरण क्षेत्र के संदर्भ में किसी स्थायी समाधान तक नहीं पहुंचता है तब तक क्षेत्रीय कार्यालयों को उद्योगों को बैंक एनओसी जैसी आवश्यक गतिविधियाँ सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित करे ताकि उद्यमियों को अनावश्यक मानसिक संताप ना झेलना पड़े | रीको एरिया में “उद्यम प्रोत्साहन समितियों “का गठन कर रख-रखाव का कार्य हों | रीको एरिया में “जल संरक्षण “मिशन के लक्ष्य की दिशा में, जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित करने वाली इकाईयों को सर्विस-चार्ज में 50%की छूट प्रदान हो | रीको एरिया में भुखण्ड विभाजन शुल्क समाप्त हो, ताकि बिना भूमि अधिग्रहण नई इकाईयों का सृजन हो सकें । रीको एरिया में प्लांटेशन का कार्य एसोसिएशनों के माध्यम से हों | रीको एरिया में पर्यावरण मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित हो | रीको एरिया में सड़कों का निर्माण आरसीसी रोड़ के रूप में हों । रीको एरिया में, निवास करने वाले, मालिक, मनैजर, स्टॉफ, श्रमिकों हेतु घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध हों | रीको एरिया में सीईटीपी का निर्माण रीको द्वारा सुनिश्चित हो, डिस्चार्ज मीटिंराइज्ड हों |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.