राजस्थान सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य पर आधारित सर्वहितकारी बजट- डॉ. आचार्य बीकानेर
आईरा समाचार बीकानेर । राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा गुरुवार को विधानसभा में पेश किए गए अंतरिम बजट (लेखानुदान) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने इसे उचित आर्थिक प्रबंधन के साथ अंत्योदय के लक्ष्य पर आधारित सर्वहितकारी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य की ओर अग्रसर करने वाला ठोस दस्तावेज साबित होगा।
डॉ. आचार्य ने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, कर्मचारियों, निर्धन परिवारों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और अन्नदाताओं सहित सभी वर्गों के लिए किए गए प्रावधान स्वागत योग्य हैं।
उन्होंने कहा कि बजट में सत्तर हजार नई भर्तियों की घोषणा, बुजुर्गों और महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स समाप्त करने, कर्मचारियों को डीपीसी में छूट और रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन मंजूरी, लाडो प्रोत्साहन योजना में गरीब परिवार की बेटी को एक लाख का बॉन्ड, मीसाबंदी पेंशन शुरू करने, पच्चीस एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, मिशन ओलंपिक 2028, निर्धन परिवार के बच्चों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा जैसी घोषणाएं राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
भाजपा नेता अशोक प्रजापत, अरुण जैन, मनीष आचार्य, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, विजय सिंह पड़िहार ने भी बजट घोषणाओं का स्वागत करते हुए इसे लोक कल्याणकारी और सर्व हितैषी बजट बताया है।