बीकानेर अंखियों का नूर है तूं, अंखियों से दूर है तू” नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम कल शाम को
अंखियों का नूर है तूं, अंखियों से दूर है तू” नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम कल शाम को
आईरा समाचार बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान द्वारा कल दिनांक 9 फरवरी शुक्रवार की शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक। बीकानेर के स्थानीय टाऊन हॉल मे (अंखियों का नूर है तूं,अंखियों से दूर है तूं) नृत्य एवं संगीत के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें यहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा नृत्य एवं सदाबहार नयी- पुरानी हिन्दी फिल्मों के गीत पेश किए जायेंगे।
कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश अग्रवाल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सयुंक्त रूप से उधोगपति रामरतन धारणियां एवं सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया, ऐडवोकेट सुरेश ओझा, उधोगपति कुणाल कोचर, कर्मचारी एवं गायकार ललित शर्मा, समाज सेवी सुशील यादव,पूर्व पार्षद डॉक्टर मीना आसोपा, ऐडवोकेट सकीना खान, समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, समाज सेवी एनडी कादरी, बीएसएनएल कर्मचारी नेता कमल सिंह गोहिल, ओपी स्वामी, प्रेमरतन स्वामी, के.के. सोनी, राधाकृष्ण सोनी, रामकिशोर यादव, ओलिवर नानक, अयोध्या प्रसाद शर्मा, प्रवीण बोथरा, मकसूद अहमद, श्रीमती संजूलता नानक, रवि भल्ला, कवि नेमीचंद गहलोत, वर्षा सेनी, उदय सिंह, विजय स्वामी एवं विनय नानक सहित अनेक संगीत प्रेमी लोग मौजूद रहेंगे। सहयोगी के तौर पर पत्रकार एवं संगीत प्रेमी सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, दिलीप गुप्ता, के .कुमार आहूजा एवं मोहम्मद जब्बार भूमिका निभायेंगे।