Logo

बीकानेर सैंट्रल जेल में मोबाइल बरामदगी का चौथा बंदी भी गिरफ्तार,

सैंट्रल जेल में मोबाइल बरामदगी का चौथा बंदी गिरफ्तार

आईरा समाचार बीकानेर। सैंट्रल जेल बीकानेर में पिछले माह आईजी ओमप्रकाश के नेतृत्व में चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान मोबाइल बरामदगी के मामले में गिरफ्तार तीन बंदियों के सहयोगी एक ओर बंदी को पुलिस ने डिटेन कर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बलवान सिंह उर्फ कालू उर्फ कालिया पुत्र पुत्र जयवीर सिंह जाट निवासी भिवानी हरियाणा हत्या के संगीन मामले का विचारधीन बंदी है। जानकारी मेंं रहे कि सैंट्रल जेल बीकानेर में बंद अपराधी बंदियों के पास मोबाइल होने की सूचना मिलने के बाद आईजी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने गत १६ जनवरी को सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान लूणकरनसर के नौ बीएचडी उदाना निवासी अशोक कुमार पुत्र देशराम, पंजाब के फुलोमिठी निवासी भवदीप सिंह पुत्र इरबंश सिंह एवं कोलायत तहसील के हाड़लां रावलोतान निवासी भवानीगिरी पुत्र शेरगिरी के पास से मोबाइल बरामद होने पर इनके खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तीनों बंदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी बलवान सिंह उर्फ कालू ने भी इन बंदियों का मोबाइल इस्तेमाल किये थे। पुलिस यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि आरोपी बंदी ने जेल के अंदर से किन किन लोगों से मोबाइल के जरिये संपर्क किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.