पुकार’ बैठकों में 10,920 महिलाओं-किशोरियों से किया स्वास्थ्य संवाद 36,000 आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट वितरित आईरा न्यूज़ बीकानेर
443 ‘पुकार’ बैठकों में 10,920 महिलाओं – किशोरियों से किया स्वास्थ्य संवाद 36,000 आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट वितरित
aira varta nesw बीकानेर, 7 फरवरी। पुकार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले में 443 स्थानों पर पुकार बैठकों का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे पुकार नवाचार में एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। पुकार संदर्भ पुस्तिका का अक्षरश: वाचन कर विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने नोखा शहरी क्षेत्र में आयोजित पुकार बैठकों में सहभागिता की।डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिले में 443 स्थानों पर इन बैठकों के दौरान 10 हजार 920 महिलाओं से संवाद किया गया। इनमें 3 हजार 695 गर्भवती तथा 4 हजार 611 किशोरी बालिकाएं शामिल हैं। इस दौरान आयरन फॉलिक एसिड की 36 हजार टेबलेट्स वितरित की गई।