बीकानेर जयपुर रोड़ के अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर। न्यास के दस्ते को देखकर मौके पर हडक़ंप सा मच गया।न्यास दस्ते ने चिन्हित अतिक्रमणों और कब्जों पर एक एक कर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया।
बीकानेर जयपुर रोड़ के अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर
आईरा समाचार बीकानेर। अतिक्रमणों और अवैध कब्जों की तोडफ़ोड के लिये जिला कलक्टर के निर्देश पर नगर विकास न्यास की ओर से चलाये गये अभियान के तहत बुधवार को जयपुर रोड़ पर बड़ी तादाद में अतिक्रमणों का सफाया किया गया। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के लिये बुलडोजर लेकर पहुंचे न्यास के दस्ते को देखकर मौके पर हडक़ंप सा मच गया। न्यास दस्ते ने चिन्हित अतिक्रमणों और कब्जों पर एक एक कर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। यह जानकारी देते हुए न्यास सचिव मुकेश बारठ ने बताया कि तहसीलदार सनी भाम्भु के नेतृत्व में गठित दल ने इस सडक़ पर विभिन्न अतिक्रमण हटाए है । निर्धारित सीमा से बाहर जिन लोगों ने सडक़ पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था उन्हें समझाइश करते हुए अतिक्रमणों को हटाया गया। इस दौरान जेसीबी की सहायता से खोखे, सीढियां, चबूतरे व सडक़ पर रखा सामान हटवाया गया और संबंधित को भविष्य में अतिक्रमण ना करने के लिए पाबंद भी किया गया। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस सडक़ किनारे फुटपाथ पर पार्किंग की जा रही है। फुटपाथ पर वाहन खड़े मिले तो उन्हें जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।