Logo

बीकानेर अब एक क्लिक पर मिलेगी स्कूली छात्रों की कुंडली, फर्जीवाड़ा रुकेगा

अब एक क्लिक पर मिलेगी स्कूली छात्रों की कुंडली, फर्जीवाड़ा रुकेगा
आईरा समाचार बीकानेर। फर्जीवाडा रोकने के लिए अब स्कूल में बच्चों से संबंधित हर कार्य में परमानेंट एजुकेशन नंबर नंबर जरूरी होंगे। स्कूल से टीसी लेने पर बच्चों को अपने पेन नंबर को भरना अनिवार्य होगा। नंबर नहीं भरने पर ऑनलाइन टीसी जनरेट नहीं हो सकेगी। इसी तरह डिजिलॉकर सहित अन्य जगह पर लिंक करने से बच्चों का डाटा एक ही जगह स्टोरेज होने के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा मिल सकेगा। सरकारी भर्तियों के दौरान जो लोग फर्जी तरीके से मार्कशीट का उपयोग करते आए हैं, वे अब पेन नंबर के अनिवार्य होने से फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश के सभी जिलों के सरकारी व निजी स्कूलों में डिजिटलीकरण किया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों का रजिस्ट्रेशन यू-डाइस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक इनफॉर्मेशन सिस्टम फोर एजुकेशन) प्लस पोर्टल पर करना अनिवार्य है। इस पोर्टल से शिक्षकों, छात्रों व स्कूल से संबंधित अन्य जानकारी एकत्रित करने के साथ ही पारदर्शिता रखते हुए किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा। ऐसे में बीकानेर सहित देशभर के सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को ट्रैक करने के लिए यू-डाइस प्लस पोर्टल पर जानकारी अपलोड करके पेन कार्ड और आधार कार्ड की तर्ज पर परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) जारी करने का काम हो रहा है। यू-डाइस पोर्टल के माध्यम से बच्चों से संबंधित कई तरह की सूचनाएं भरने का काम चल रहा है। इसमें बच्चों से जुडी सामान्य जानकारी के साथ हेल्थ, हाइट, ब्लड ग्रुप और वजन सहित विभिन्न तरह की सूचनाएं दे रहे हैं। सूचना भरने के बाद बच्चे को एक विशेष नंबर दिया जाता है। जिसे परमानेंट एजुकेशन नंबर का नाम दिया गया है। इसमें बच्चे की शिक्षा से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.