शिकारियों के गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह में महिला भी शामिल बंदूक से गोली मारते और चाकू से काट देते, हथियार भी जब्त
शिकारियों के गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह में महिला भी शामिल बंदूक से गोली मारते और चाकू से काट देते, हथियार भी जब्त
आईरा समाचार बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ इलाके में रविवार को कालू रोड़ पर गोली मारकर हिरण शिकार की घटना के बाद एक्शन मोड़ में आई वन विभाग की टीम ने शिकारी गिरोह का पर्दाफाश कर चार शिकारियों को गिरफ्त में ले लिया इनमें एक महिला भी शामिल है। शिकारियों के कब्जे से बंदूक,बारूद,चाकू,जाल और गुलेल भी बरामदगी के साथ तीतर को मार पकाया गया गोश्त भी बरामद किया गया है। दरअसल,रविवार को कालू रोड़ के नजदीक रोही में हिरण का मृत शव मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने समूचे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान उदरासर, लाधडय़िा, श्रीडूंगरगढ़ व माणकरासर की रोही में जगह-जगह दबिश देकर शिकारी नानाराम,रुपाराम समेत एक युवक और महिला को गिरफ्त में लिया गया है। इस कार्यवाही के बाद वन विभाग ने तीतर मारने के दो अन्य मामले दर्ज किए हैं । रेंजर कपिल राहड़ ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य शिकारियों का पता लगाया जा रहा है,उन्होने बताया कि पूछताछ में गिरोह द्वारा की गई वन्यजीवों के शिकार की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।