Logo

सऊदी अरब की सेनाओं के बीच आज महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास ‘सदा तनसीक’ सोमवार को शुरू हो गया।  

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ‘सदा तनसीक’ युद्धाभ्यास शुरू
आईरा समाचार बीकानेर। भारत और सऊदी अरब की सेनाओं के बीच आज महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास ‘सदा तनसीक’ सोमवार को शुरू हो गया।  दोनों सेनाओं ने परेड और झंडारोहण के बाद अत्याधुनिक हथियारों से निशाना लगाना शुरू कर दिया। 9 फरवरी  इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य आधुनिक हथियारों की जानकारी देना और आतंकवाद पर लगाम लगाना है। युद्ध अभ्यास के लिए दोनों सेनाओं के 90 सैनिक रविवार सुबह ही महाजन पहुंच गए थे। दोनों देशों के जवान जमीनी और हवाई अभ्यास करेंगी। इस दौरान ड्रोन हमलों से बचाव, टैंक, मिसाइल, राइफल्स आदि हथियारों को परखा जाएगा। इसके अलावा सऊदी अरब के जवान भारतीय थल सेना के नए हथियारों के उपयोग के साथ-साथ इसकी इंजीनियरिंग पर भी काम करेंगे। यह अभ्यास दोनों पक्षों के अत्याधुनिक स्वदेशी रक्षा उपकरणों की क्षमताओं को उजागर करने, साझा सुरक्षा उद्देश्यों की पहचान करने, उन्हें प्राप्त करने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने का अवसर भी प्रदान करेगा। यह दोनों देशों के बीच युद्धाभ्यास का तीसरा संस्करण है। युद्ध अभ्यास को देखते महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज  में सुरक्षा बंदोबश्त बढ़ा दिये  है,सेना की खुफिया ऐजेंसी के साथ पुलिस की खुफिया ऐजेंसी की सक्रिय हो गई है। संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.