Logo

75वां गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्वक मनाया गया खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

75वां गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्वक मनाया गया खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण उत्लेखनीय सेवाएं देने वाली 63 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर, 26 जनवरी। 75 वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर खुशहाली, समृद्धि और स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री प्रतिभा देवठिया ने किया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जिले वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान विश्व का श्रेष्ठतम संविधान है। इस संविधान को हम देशवासियों ने स्वयं अपने ऊपर लागू किया है, आज का यह दिन आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए नए संकल्प लेने का है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग जाति और धर्म ,भाषाओं के बावजूद अपनी सामाजिक समरसता और सौहार्द के लिए हमारा देश पूरी दुनिया के सामने अनेकता में एकता की अनूठी मिसाल है। भारत ने अपने गणतंत्र और लोकतंत्र को मजबूत बना कर दुनिया के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। वर्तमान में भारत बदल रहा है, विकास के नए पायदान हासिल किये जा रहे हैं। पूरा विश्व आज भारत की और बड़ी उम्मीदों से देख रहा है। राष्ट्र निर्माता किसानों, मजदूरों और जवानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि आने वाले समय में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधाएं दूर दराज तक पहुंचाई जा रही है। आज विकास से कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। रेगिस्तान के इस इलाके में भी गांव- गांव, ढाणी- ढाणी तक सड़कें पहुंची हैं। जल जीवन मिशन से पानी पहुंचाया जा रहा है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि युवा शक्ति भारत की सबसे बड़ी ताकत है। भारत के डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिकों का लोगों का लोहा पूरी दुनिया मानती है। आज का युवा मेहनतकश है। वह नए सपने देखता है और उन सपनों को पूरा करने में पूरी निष्ठा और लगन से काम करता है। संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए गोदारा ने कहा कि युवा राष्ट्र के प्रति अपनी कर्तव्यपरायणता रखते हुए नशे से दूर रहें और नए दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप काम करते हुए भारत के लोकतंत्र को नई बुलंदियों तक ले जाने का प्रण लें। योग, भारतीयम, लोकनृत्य व झांकियों की आकर्षक प्रस्तुतियां मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवाएं देने वाली 63 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी और 10 वीं बटालियन, राजस्थान पुलिस प्लाटून, महिला प्लाटून, एनसीसी कैडेट्स, एसपीसी, होमगार्ड्स के जवान व सोफिया व बीबीएस स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। मार्च पास्ट का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के (प्रशिक्षु) अधिकारी आदित्य ने किया। इसमें 13 टुकड़ियों ने भाग लिया। पुलिस विभाग, आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया। स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी, शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा विभिन्न विभाग द्वारा झांकियां के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं जिले के फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यों को प्रदर्शित किया।कार्यक्रम में ने स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री झंवर लाल हर्ष की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कपिल कुमार यादव, उपखंड अधिकारी बीकानेर पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, मंदाकिनी जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा और रविंद्र हर्ष ने किया।

सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा पर आधारित यातायात पुलिस की झांकी रही पहले स्थान पर
यातायात विभाग की सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा थीम पर आधारित झांकी को प्रथम स्थान मिला। जिला परिषद की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित झांकी को द्वितीय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा तंबाकू निषेध की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, साक्षरता एवं सतत शिक्षा द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, नगर विकास न्यास द्वारा यूआईटी प्रगति के सोपान, कृषि विभाग द्वारा विकसित भारत समृद्ध भारत, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समावेशित शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया। दर्शक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी झांकियों को सराहना मिली।सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 63 प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.