Logo

पुकार’ के तहत 454 स्थानों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाएं आयोजित जिला कलक्टर की पहल पर चल रहा अभियान 32,071 आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट वितरित

पुकार’ के तहत 454 स्थानों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाएं आयोजित जिला कलक्टर की पहल पर चल रहा अभियान 32,071 आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट वितरित

आईरा समाचार बीकानेर, 24 अनवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे पुकार अभियान के तहत बुधवार को 454 स्थानों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाओं (जाजम बैठक) का आयोजन हुआ। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उपस्थित बालिकाओं के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस को भी उल्लासपूर्वक मनाया गया और किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारियां भी साझा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने धोबी धोरा वार्ड नंबर 51 में आयोजित पाठशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. रेखा रस्तोगी सहित आशा व एएनएम मौजूद रहे। इसी प्रकार आरचीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने प्रताप बस्ती तथा बीछवाल में आयोजित पुकार बैठकों का तथा डॉ एम ए दाऊदी ने वार्ड नंबर 48 में आयोजित पुकार बैठक का निरीक्षण किया। डीपीएम सुशील कुमार ने लूणकरणसर क्षेत्र में पुकार बैठकों में सहभागिता की। डॉ. अबरार अहमद ने बताया कि जिले में 454 स्थानों पर इन पाठशालाओं के दौरान 10 हजार 750 महिलाओं से संवाद किया गया। इनमें 3 हजार 695 गर्भवती तथा 4 हजार 791 किशोरी बालिकाएं शामिल हैं। इस दौरान आयरन फॉलिक एसिड की 32 हजार 71 टेबलेट्स वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में यह अभियान 6 अप्रैल 2022 से अनवरत जारी है जिसमे प्रत्येक बुधवार को यह पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.