Logo

Bikaner,बेटियां अनमोल हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में संगोष्ठी व शपथ आयोजन

बेटियां अनमोल हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग में संगोष्ठी व शपथ आयोजन

आईरा समाचार बीकानेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य भवन सभागार में “बेटियां अनमोल है” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने कहा कि बेटियां अनमोल है इसलिए वह बेटियों से संबंधित किसी प्रकार के कार्य को हमेशा प्राथमिकता से आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली थी और गर्व की बात यह भी है कि आज देश की राष्ट्रपति भी महिला है। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा और डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
डॉ अबरार ने मुखबिर योजना के बारे मे बताया कि गर्भस्थ शिशु के लिंग जांच करने या कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित किसी प्रकार की सूचना यदि किसी के पास हो तो वह विभाग के टोल फ्री नंबर 104 व 108 पर कॉल करके बता सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा ऐसे मुखबिर का नाम गुप्त रखते हुए ₹3,00,000 पुरस्कार का प्रावधान किया गया है।इस अवसर पर सभी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ग्रहण की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.